हेल्लो दोस्तों,
आज हम बात करेंगे टीसा डेल्ही shg की रोहिणी(Japanese park)वाली मीटिंग की तो दोस्तों इस बार हमारी मीटिंग में 7 मेंबर आये मुझे मिला के सब अपनी अपनी जगह बहुत अच्छे से बोले सबसे पहले बात करते है हमारी फीमेल मेंबर जागृति की जो काफी अच्छा बोली मीटिंग में बहुत आत्मविश्वास वाली लड़की है और बाकी अभय शंकर,अविनाश,अनुराग इन सबने भी बहुत अच्छी स्पीच दी फिर हमने कैंडी राउंड खेला थोड़ी बहुत meditation की और stammering पर डिसकशन की फिर हमने अनजान लोगो से बात करी ये सारा एजेंडा हमारे होस्ट शैलन्दर विनायक जी ने बनाया था और उन्होंने अपने होस्ट की भूमिका बहुत अच्छे से निभाई फिर हमारे रोहिणी के मेंबर रवि जग्गा ने हमे एक चैलेंज दिया की Japanese park में एक fighter jet plain खड़ा हुआ है आपको वोलंटरी करते हुए सबसे पूछते हुए की भाईसाहब यहाँ fighter jet plain कहाँ है आपको वहाँ तक पहुँचना है फिर हम सब वहाँ मिले वहाँ फोटोज ली प्लेन के साथ फिर हम बहार आये फिर वहाँ से मेट्रो वाक गये वहाँ घूमे फिरे मस्ती की थोड़ा बहुत खाया पिया photos ली फिर शाम होते सब अपने अपने घर निकल गये तो दोस्तों कुल मिला के रोहिणी वाली मीटिंग बहुत बेहतरीन रही और ये ब्लॉग मैं पहली बार लिख रहा हूँ कोई गलती हो गयी हो तो माफ़ कीजियेगा।
मीटिंग की कुछ फोटोज़ :
आपका अपना हकला मित्र,
संदीप राजा
3 thoughts on “Rohini, Delhi SHG Meeting Report 15 Jan 2017”
Sachin
(January 18, 2017 - 6:11 pm)Good post, great activities and excellent photos!
Jagriti Bhagat
(January 18, 2017 - 11:30 pm)Thank you sir.! You always support n motivate us. 🙂
Amitsingh Kushwaha
(January 20, 2017 - 1:36 pm)सभी साथिओं को बधाई इस सुंदर और प्रेरणादायी मीटिंग के लिए.