नमस्कार मित्रों ,
मैं वरुण प्रताप , up फ़र्रुखाबाद से हूँ । मैं बचपन से हकलता हूँ ,
लाइफ मे पहली बार अपने बारे मे कुछ लिखने का प्रयास कर रहा हूँ , रमन मान भाई का शुक्रिया ।
मैं एक माध्यम वर्गीय परिवार से हूँ , मेरी स्कूली शिक्षा कस्बे के ही एक स्कूल से हुई, बचपन से ही क्लास की आखिरी बेंच पर बैठता था जिस से सर कोई बूक न पढ़वाने लगे, बचपन मे एक ख़्वाहिश थी कि अपने स्कूल के वार्षिक समारोह मे भाग लूँ पर कभी ले न पाया, दोस्त भी बहुत कम ही थे जो थे भी वो मज़ाक बनाते थे ।
कॉलेज शिक्षा भी निकट के एक कॉलेज से किया ,मैंने bsc , bed किया है, ओर फिलहाल वकालत कि पढ़ाई कर रहा हूँ । मेरे हाइ स्कूल करने के बाद पिता जी ने हमारा एक छोटा सा व्यापार शुरू किया जिसको अब पूरी तरह से मैं ही संभालता हूँ , अब काम बड़े पैमाने पर करता हूँ । खुद मे एक सुखद अनुभूति होती है कि कुछ तो अपने दम पर कर रहा हूँ ।
खुद कि हकलाहट कि वजह से मुझे अपनी शॉप पर रोज ही असहज स्थितियों का सामना करना पड़ता है।
पर मैंने कभी हार नहीं मानी , सकारात्मक सोच से खुद के हकलाहट ओर ग्राहकों कि मज़ाक ओर अजीब से इशारों का जवाब मुस्कुरा कर दिया ।
इस साइट पर अनेक प्रेरक ब्लोगस, कहानियाँ ओर जीवन सूत्र पढ़ने को मिलते हैं
एक ही फंडा मई रोज ही यूस करता हूँ , किसी के द्वारा मज़ाक बनाने से आप बादल नि जाते आप जो सच मे हैं आप को वही रहना पड़ेगा , जीवन बहुत निष्ठुर है, अगर आप मजबूत नहीं रहेंगे तो पीछे रेह जाएंगे ।
हकलाहट को कभी अपनी कमजोरी न समझें ओर हमेशा अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर आने का प्रयास करते रहें।
तिसा के बारे मे कभी पता ही नहीं चला , पर पिछले 2 महीनो से बिलकुल अलग ही दुनिया मेरे सामने है , सचिन सर के विडियो देख कर बहुत अच्छा लगता है
तिसा मे आकार मैंने बहुत सारे अछे दोस्त बनाए जिनमे धर्मेन्द्र , शुभाम, चीकू, डेविड , कनक, रिजवान, आदि के साथ रोज़ ही बाते होती है खुद को अलग ही नजर से देखा है इन दिनो मे।
मैं दिल्ली वर्क शॉप मे भी भाग लेने जाऊंगा ,
जीवन को एक नई राह दिखा ने के लिए
शुक्रिया tisa॰
3 thoughts on “Varun’s story – Delhi WS Biography Challenge”
Amitsingh Kushwaha
(April 11, 2017 - 4:53 pm)बहुत सुंदर वरुण जी. तीसा में आपका स्वागत.
Amit Meena
(May 19, 2018 - 3:36 pm)बहुत बढ़िया
आत्मविस्वास के बल पर इन्सान किसी भी चीज पर जीत हासिल कर सकता है
Dev Joshi
(November 17, 2018 - 3:19 pm)Bahut Hi Achcha Post Hai. Thanks