कुर्ग का रोमांचक और यादगार सफर by Jitender Gupta

साथियों, सितम्बर 2012 में कर्नाटक के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कुर्ग में टीसा की दूसरी नेशनल कांफ्रेन्स आयोजित की गई थी। इस कार्यक्रम में दिल्ली के जितेन्द्रर गुप्ता भी शामिल हुए। उन्होंने कुर्ग के रोमांचक सफर और अनुभवों को हमसे साझा किया था।

आप भी पढ़ें – कुर्ग का रोमांचक और यादगार सफर

टीसा की 9वीं नेशनल कान्फ्रेन्स इस बार 2019 में भोपाल में 27,28,29 सितम्बर को आयोजित हो रही है। आप भी इस कान्फ्रेन्स में शामिल होकर अपने अनुभव को बांट सकते हैं और हकलाहट के साथ और हकलाहट के बाहर भी आपकी जिन्दगी कितनी रोचक और रोमांचक है, यह महसूस कर सकते हैं।

भोपाल नेशनल कान्फ्रेन्स में शामिल होने के लिए विजिट करें – Register here

Post Author: Amitsingh Kushwaha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *