Herbertpur communication workshop (27-29 oct.) मेरी तीसरी TISA workshop थी । TISA की हर workshop मुझे आईना दिखाती है कि अभी मैं कहाँ खडा हूँ और किस दिशा में कितना काम (either on speech disorder or on social disorder) करना अभी शेष है ।
सचिन सर ने बताया कि बंद कमरे में अकेले मे जब PWS अपने आप से बात करता है तब तो नहीं हकलाता वो तो लोगो से मेलजोल में हकलाता है इसलिये ये एक बीमारी (speech disorder) तो नहीं है । क्या ऐसी बीमारी की दवा हो सकती है जो अकेले में (बंद कमरे में) ठीक है और जैसे ही लोगों के बीच आये बीमारी शुरु हो जाती है । इसलिये हकलाहट एक speech disorder से ज्यादा एक social disorder है ।
डा. मार्था ने बताया कि बचपन मे जब कोई घटना घटती है तो उसकी प्रतिक्रिया मे हम जिस प्रकार की भावनाएं emotions प्रकट करते हैं , आगे जाकर वो भावनाएं उस घटना के लिये स्वतः ही प्रकट होने लग जाती है, एक fix pattern बन जाता है । और वो भावनाएं अवचेतन मन से हमें नियंत्रित करने लगती हैं । now that emotions controls us, instead of we should control that event. Like in stammering case, in childhood Someone laughed on our stammering and we felt shame, hatred, fear or guilty. Slowly slowly this pattern fixed in our subconscious mind, whenever we’ll stammer, same emotions will come out either another person laugh on us or not. Later on, these emotions started to control our life.
लगभग सभी भारतीय speech therapist बोलने से पहले अपने फ़ेफ़डे हवा से पूरी तरह भरने की सलाह देते हैं, कहते है कि हमेशा बोलने से पहले गहरी सांस लो, फ़ेफ़डे हवा से भर लो और जब तक ही बोलो, जब तक फ़ेफ़डों मे हवा है । लेकिन एक NON-PWS को तो हमने कभी बोलने से पहले गहरी सांस भरते नही देखा, तो ये अप्राकृतिक तरीका PWS को सिखाया जाता है जो वो कुछ महिनों मे भूल जाता है या कार्यरूप मे परिणित नही कर पाता । सचिन सर ने श्वसन का सही प्रकार Abdominal Breathing हमे सिखाया जो एक NON-PWS भी use करता है ।
I learnt more higher level of Acceptance from a youngest participant. In Hospital OPD, when we all glad as we have given our introduction without any block, one youngest PWS deliberately did acting of a block upto 20-30 seconds. And observed reaction of audience.
सचिन सर की सितंबर में workshop attend करके मैने सोचा था कि अब तो मैं सब कुछ सीख गया, पर इस बार पहले से भी ज्यादा सीखने को मिला । ये ठीक ऐसा ही था जैसे एक चींटा चीनी के पहाड के पास जाये और चीनी के 2 दाने मुँह में दबा कर लौट आये और सोचने लगे कि जब अगली बार आऊंगा तो पूरा पहाड ले जाऊंगा ।
इन 3 दिनों की मधुर स्मृतियाँ हमारे मानसपटल पर हमेशा अंकित रहेगी और हमे प्रेरित करती रहेगी ।
Following Song of Agneepath can better explain my feelings, which I realized after attending herbertpur workshop
अभी मुझमें कहीं, बाक़ी थोड़ी सी है ज़िन्दगी
जगी धड़कन नयी,
जाना जिंदा हूँ मैं तो अभी
कुछ ऐसी लगन, इस लम्हें में है
ये लम्हां कहाँ था मेरा
अब है सामने, इससे छू लूं ज़रा
मर जाऊं या जी लूं ज़रा
खुशियाँ चूम लूं, या रो लूं ज़रा
मर जाऊं या जी लूं ज़रा
धूप में जलते ही तन को, छाया पेड़ की मिल गयी
रूठे बच्चे की हंसी जैसे, फुसलाने से फिर खिल गयी
कुछ ऐसा ही अब महसूस दिल को हो रहा है
बरसों के पुराने ज़ख्म पे मरहम लगा सा है
कुछ एहसास है, इस लम्हें में है
ये लम्हां कहाँ था मेरा
अब है सामने…
3 thoughts on “बरसों के पुराने ज़ख्म पे मरहम लगा सा है”
Sachin
(November 1, 2012 - 5:21 pm)Thank you Hemant, for appreciating these small efforts from TISA (which is you).
admin
(November 2, 2012 - 2:45 pm)one more feedback received from Rakesh/faizabad.
"volunteer stuttering se Bahut Faayda ho raha h, fear chalaa gya"
Rakesh also informed that our youngest participant Amit srivastava/allahabad used in train and using in school & coaching class that
locket which we provided to all Herbertpur communication workshop participant
(written
मै हकलाता हुं ।
कृपया मेरी बात ध्यान से सुनें ।
धन्यवाद
The indian stammering association)
hats off for amit srivastava for of Such a high level acceptance
admin
(November 2, 2012 - 4:13 pm)thanks hemant …thank as i was not present on first day of workshop but ur post gave me some knowledge that u gathered like reactionof emotion.
thanks u for making workshop happen…
Comments are closed.